स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त आनन्द शर्मा ने कोठी पैलेस पर ध्वजारोहण किया
उज्जैन भारत के 74वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संभागायुक्त आनन्द
कुमार शर्मा ने कोठी पैलेस स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद पुलिस बैण्ड द्वारा
राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।
ध्वजारोहण के अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह, अपर कलेक्टर अवि
प्रसाद, एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, उपायुक्त राजस्व एसके भण्डारी, संयुक्त आयुक्त विकास
सीएल डोडियार, अपर कलेक्टर एवं यूडीए सीईओ एसएस रावत, एसडीएम जगदीश मेहरा, आरएम
त्रिपाठी, संजय साहू, आशुतोष गोस्वामी सहित कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य विभागों के अधिकारी-
कर्मचारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दशहरा मैदान पर आयोजित होने
वाले मुख्य समारोह के स्थान पर कोठी पैलेस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।