ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड-19 का रैण्डम सर्वे प्रारंभ, अब सभी गांवों में जाँच दल द्वारा किया जाएगा सैम्पल कलेक्शन
उज्जैन विजेन्द्र यादव
उज्जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खण्डेलवाल द्वारा जानकारी दी गई कि उज्जैन जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जाँच दलों का गठन किया जा चुका है तथा दलों द्वारा रैण्डम सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है। गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड-19 का रैण्डम सर्वे प्रारंभ किया गया तथा ग्राम पंचायत करनावद से इसका शुभारंभ किया गया। इसमें गांव-गांव में 8 से 10 घरों को छोड़कर रैण्डम तरीके से एक सैम्पल लिया जाएगा। यह कार्य सभी ग्राम पंचायतों एवं उनके अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समस्त जनपद, ग्राम पंचायत, सरपंच, सचिव और क्लस्टर प्रभारी का सहायोग लिया जाएगा। इसके अलावा यदि गांव में कोई व्यक्ति सर्दी-जुकाम, खाँसी से पीड़ित है अथवा उसे बुखार आ रहा है तो उसका सैम्पल अवश्य लिया जाएगा। इस सर्वे कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग भी आवश्यक सहयोग करेंगे।