उड़ रही प्रशासन के आदेश की धज्जियां नही हो रहा डिस्टेंस का पालन*

*हरीश कुशवाह शाजापुर*


 



*उड़ रही प्रशासन के आदेश की धज्जियां नही हो रहा डिस्टेंस का पालन*



 
शाजापुर बाईपास से निकल रहे हजारों गरीब मजदूर को कई संगठन भोजन बांटते हुए नजर आ रहे हैं  लेकिन प्रशासन के आदेश की वही उड़ रही है धज्जियां  सोशल डिस्टेंस का पालन  बिल्कुल नहीं हो रहा । 
प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए कि जो संगठन मजदूरों को खाना बांट रहे हैं   वह लोग डिस्टेंस का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे संगठनों को या तो समझाइश दी जाए अन्यथा ऐसे संगठन पर रोक लगा दी जाये जिन के  द्वारा भोजन  देते समय डिस्टेंस का पालन ना किया जा रहा हो ।
मेरे कहने का उद्देश्य यह है कि बीमारी जाति, धर्म, सम्प्रदाय आदि नहीं देख रही है लेकिन ये बीमारी कभी भी किसी को भी लग सकती है। पता नहीं दो,तीन माह पहले आप किसी को भोजन देते समय मिले हों या आप उस से टच हुये हो और जो संक्रमित रहा हो,,उससे भी संक्रमण के लक्षण आज भी उभर रहे हो, 
में ये नही के रहा के आप गरीबो को जो भोजन बांट रहे हो वो गलत है आप का काम सराहनीय आप जो काम कर रहे हो बहुत अच्छा कर रहे हो गरीबो को खाना खिलाना बड़े पुण्य का काम है पर आप जो गलती कर रहे हो वो बिकुल गलत है आप  सोशल डिस्टेंस का पालन बिल्कुल नहीं कर रहे हो जो गलती आज आप कर रहे हो कल उस गलती की सजा आपका परिवार भुगत रहा हो ।