ब्यूरोरिपोर्ट अनिल यादव होशंगाबाद
होशंगाबाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉक डाउन में अन्य राज्यो में फसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिको को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लाने का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी अनुक्रम में आज 17 मई को तमिलनाडू में फसे प्रदेश के 141 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटारसी पहुँचे। प्रदेश के विभिन्न जिलो के प्रवासी श्रमिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटारसी पहुँचे
। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश के 15 जिलो के 141 प्रवासी श्रमिक चेन्नई से सुबह 9 बजे इटारसी स्टेशन पहुँची । श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आये श्रमिको में होशंगाबाद जिले के 12, भिंड के 6, भोपाल के 10, देवास के 4, ग्वालियर के 12, इंदौर के 11, झाबुआ के 7, सीहोर के 2, श्योपुर के 57, शिवपुरी के 10, मंदसौर के 2, रायसेन एवं रतलाम के 1-1, नीमच के 3 एवं उज्जैन के 3 श्रमिक शामिल है
रेलवे स्टेशन इटारसी में श्रमिको का हैल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही श्रमिको के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन के पैकेट, नाश्ता, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। इसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा श्रमिको को विशेष बस से उनके गृह जिलो के लिए रवाना किया गया। घर वापस लौट रहे श्रमिको ने उनकी सुविधाओं हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं घर जाने की खुशी जाहिर की एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिको की सुविधाओं एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।