हरीश कुशवाह शाजापुर
मालीखेडी स्वयं मास्क बनाकर कर रही वितरण व सिखा रहीं बचाव के तरीके।
शाजापुर/बेरछा । कोरोना महामारी के दौर से गुजरते देश में जब तालाबंदी है। ऐसे समय में जब घरों से बाहर निकलना जोखिम पूर्ण है, उस दौर में अपने दायित्वों के साथ समाज सेवा करना बेहद कठिन काम है। ऐसे कठिन समय में ग्रामीण इलाकों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवदूत बनकर लोगों की मदद कर रहीं है। आंगनबाड़ी केंद्र क्र.1 मालीखेड़ी की कार्यकर्ता श्रीमती मीनाक्षी श्रोत्रिय ने बताया कि जिला अधिकारी श्री सुभाष जैन व परियोजना अधिकारी सुश्री रीना सोलकी पर्यवेक्षक श्री मति उमा पंवार के निर्देशों पर गर्भवती व धात्री महिलाओं व बच्चों को पोषण आहार घर घर जाकर वितरण करने के साथ ही उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के लिए सजग करने का काम भी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। कोई दीवार लेखन से जागरूक कर रहा है तो कोई घर घर दस्तक देकर समझाने का प्रयास कर रहा है।
कार्यकर्ताओं ओर सहायिकाओं द्वारा खुद घरों पर मास्क बनाकर लोगों को वितरित किए जा रहे है। जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताएं व सहायिकाएं इस कार्य में समर्पित भाव से जुड़ीं है। खुद की जान को जोखिम में डालकर स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ सर्वेक्षण कार्यों में भी सहभागिता कर रहीं है। उनके द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। लॉकडाउन से उत्पन्ना समस्याओं को प्रशासनिक व सामाजिक सहयोग से निदान कराने में भी इनके द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।बेरछा मालीखेडी गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीनाक्षी श्रोत्रिय सहायिका श्रीमती रीना वर्मा ने गांव के बच्चों को अधिक से अधिक स्वयं ने मास्क बनाकर वितरित किए। स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर दीवार लेखन कर कोरोना से बचाव की आमजनों से अपील की जा रही है।
इनके साहस को सलाम