कोरोना महामारी ओर लॉक डाउन के बीच अजमेर में जरूरतमंदों को सुखी सामग्री के 500 पैकेट दिए


रिपोर्ट:शाहिद हुसैन


देश मे कोरोना वायरस महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है और लॉकडाउन 4.0 की आंशिक छूट के साथ शुरुआत होने जा रही है।
अजमेर में अब तक 251 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है।
आज 4 नए मामले ओर अब तक 5 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है।
महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच गरीब लोग जरूरतमंद ओर जायरीनों को दरगाह अंजुमन के सदर सैय्यद मोइन सरकार व सैय्यद फजले मोइन की ओर से खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है।
लॉकडाउन के बीच दरगाह क्षेत्र व आसपास क्षेत्रो में वैशाली नगर ईदगाह रोड़,लोंगिया,तरशाह नगर,आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को सुखी सामग्री दी गई।
 सैय्यद फजले मोइन ने जानकारी देते हुए बताया कि रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है और हमने लॉक डाउन की शुरुआत से ही यह कार्य कर रहे है इसी को लेकर आज हमने 500 से ज्यादा सुखी सामग्री के किट तैयार कर लोगो मे बाटे है।
हमारे पास अजमेर जिले से किसी का भी यदि फोन आता है तो हम जरूरतमंद तक सामग्री पहुचाते है इस किट में रसोई में काम आने वाले सभी मिर्च मसाले ओर आटा,प्याज़, आलू,तेल के पाउच आदि है और खासतौर पर रमजान में रोजा खोलने के लिए खजूर भी है जिन्हें वितरण किया जा रहा है।