कोरोना महामारी के बीच पीड़ितों की चिकित्सा सेवा से अपना कैरियर आरंभ करेंगे डॉ. गुरुयशसिंह कपूर

विकास पवार


नावद - नगर की विमला कॉन्वेंट स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र डॉ. गुरुयशसिंह कपूर चिकित्सक की उपाधि प्राप्त कर मंगलवार को कोरोना मरीजों की चिकित्सा हेतु इंदौर रवाना हुए। स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष पृथ्वीपालसिंह कपूर एवं समाजजनों ने डॉ. कपूर का स्वागत अभिनन्दन किया और सरोपा भेंट किया।ज्ञानी त्रिलोचनसिंह खालसा ने डॉ. कपूर को आशीर्वाद प्रदान किया।



उल्लेखनीय है कि डॉ. कपूर,समाजसेवी तेजेंदरपालसिंह कपूर एवं पार्षद अमरदीप कौर कपूर के पुत्र हैं । डॉ. कपूर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विमला कॉन्वेंट स्कूल सनावद में पूर्ण की थी। तत्पश्चात भोपाल के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की उपाधि हासिल कर परिवार एवं अपने ग्रहगाम का नाम रोशन किया । हाल ही में म.प्र शासन ने डॉ. कपूर की  नियुक्ति सीएमएचओ हॉस्पिटल इंदौर में की है।जहां डॉ. कपूर कोरोना पीड़ितों की चिकित्सा से अपने कैरियर की शुरुवात करेंगे।बतादे चिकित्सा के उच्च आदर्शों के अनुरूप कोरोना जैसी खतरनाक संक्रामक महामारी से पीड़ित मरीजों की चिकित्सा का पुनीत कार्य आरंभ कर रहे हैं। इस दौरान समाजसेवी महेंद्रसिंह नरूला,राजा भाटिया,राकेश नरूला,चिंटू खनूजा,कंवलजीत खनूजा,यशवंत देवाणी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।विधायक सचिन बिरला और थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने भी डॉ. कपूर को शुभकामनाएं देकर उज्वल भविष्य की कामना की ।