कमाने से दौलत मिलती है....दुआ नही अजमेर के हाशम अली ने कहा गरीब नवाज देते रहेंगे ..हम लोगो का पेट भरते रहेंगे


रिपार्ट:गौरव यादव



देश में इन दिनों कोरोना का कहर जारी है कोरोना महामारी के चलते 3.0 का लॉकडाउन जारी है।
राजस्थान के अजमेर में गरीब वेलफेयर सोसायटी की ओर से सुखी सामग्री का वितरण किया गया।
मोतिकटला क्षेत्र से वासु दादा के सहयोग और उनकी शादी की सालगिरह पर ऐसे गरीब जरूरतमंदों को भोजन और सुखी  खाद्य सामग्री में आटा चावल,दाल,मिर्च मसाले शक्कर,चाय की पत्ती,तेल के पैकेट कोलगेट ,नहाने का साबुन,कपड़े धोने का साबुन और तमाम तरीके की चीजें जो दैनिक जीवन में काम आती है गरीब लोगों को वितरित की गई जानकारी देते हुए हाशम अली पवार ने बताया कि 94 गरीब परिवारों को यह सूखी सामग्री का वितरण किया गया है ओर हमारी बहन आईशा का सहयोग जो सुखी सामग्री की पैकिंग करती है इसमें हमने अब तक लॉक डाउन की शुरुआत से लेकर जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा गरीबों का पेट भरने का कार्य करते रहेंगे।
हाशम अली ने लोगो से अपील की है की है कि जब तक देश मे कोरोनकाल है इस विकट परिस्थिति में कोई भी गरीब असहाय व लाचार व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए हम सभी सदस्य पूरी निष्ठा के साथ इस कार्य मे लगे हुए है लॉकडाउन में दैनिक मजदूरी कर घर वार चलाने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे हमने निर्धन,गरीब लोग
लाचार, असहाय,जरूरतमंद लोगों के घर तक उन्हें सूखी खाद्य सामग्री सामग्री के पैकेट पहुचाने का कार्य हम सभी कर रहे है।
हम सभी ने ऐसे लोगो की मदत ओर उन्हें भूखा ना सोने देने के लिए उनको भोजन के पैकेट की व्यवस्था और सेवा करते है।
हाशम अली पंवार ने कहा कि जब तक अजमेर में गरीब नवाज इनकी सेवा के लिए देते रहेंगे इनके पेट हम भरते रहेंगे।