हरीश कुशवाह शाजापुर
*हम स्वयं बने सरकार*
त्वरित टिप्पणी
*रविंद्र वर्मा कुर्मी*
*शाजापुर/* देश में लॉक डाउन का तीसरा चरण रविवार को समाप्त हो गया... अब बारी है लॉक डाउन के चौथे चरण की.. सोमवार से 31 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है.. फर्क सिर्फ इतना है पहले बॉल डालने वाला एक ही शख्स था और अब सब तरफ से बाल डाली जाएगी.. अर्थात केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अपने अपने हिसाब से चौथे चरण की लॉक डाउन का लोड डाल दिया है.. राज्य सरकार क्या निर्णय लेती है क्या नहीं लेती.. लेकिन सरकार तो हमें स्वयं बनना है.. बात साफ है की इंदौर, उज्जैन शाजापुर के नजदीक है और अदृश्य कातिल कोरोना कभी भी किसी रूप में भी आ सकता.. इसलिए घर से बाहर निकलने का निर्णय हमें लेना है.. सरकारों का निर्णय कुछ भी आए हमें अपने आप को और परिवार को बचाना है तो विवेक से काम लेना पड़ेगा.. क्योंकि वर्ष 2020 जान बचाने का वर्ष है.. क्योंकि कुछ लोग घर से बाहर निकलने के लिए इतने उतावले हैं की कुछ कह नहीं सकते.. दूसरी ओर सरकार बहुत कुछ हमारे शहर में कई अच्छे निर्णय ले सकती है.. अच्छे निर्णय का मतलब है जो दुकान है अभी तक नहीं खुली है वह भी खुल सकती हैं.. लेकिन सावधानी हमें बरतना है.. कोरोनावायरस के साथ जीवन जीने का तरीका भी हम सभी को अपनाना है.. सरकार को आर्थिक मंदी को दूर करने के लिए कुछ भी कदम उठा सकती है हालांकि वह जरूरी भी है.. उससे ज्यादा जरूरी हमारी जिंदगी भी है यदि जिंदगी ही नहीं रहेगी तो बाजार और पैसा किस काम का रहेगा... इसलिए हम स्वयं सरकार बने और स्वयं का निर्णय ले.. हम अपने परिवार को भी हर प्रकार से सुरक्षित रखें यही हम सबका दायित्व है कर्तव्य है.. एक बार मैं फिर से यही कहूंगा की घर में रहे सुरक्षित रहें हो सके तो आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकले और कोरोना से बचाव के सभी उपाय जो हम पिछले 2 महीने से करते आ रहे हैं वह आवश्यक रूप से करते रहें.. जय हिंद जय भारत