देश मे कोरोनकाल में प्रवासियों से खतरा लगातार बढ़ रहा है....सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा

 


रिपोर्ट:मासूम अली,पाली


देश में कोरोनकाल व्याप्त है और 3.0 का लॉकडाउन चल रहा है।राजस्थान के पाली में अब तक कुल 114 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है और पाली में अब तक 3 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
कोरोना संकट के बीच पाली जिले में अस्सी हजार के करीब प्रवासी आए है ये प्रवासी निजी वाहनों व ट्रेन और बसों से पहुंचे हैं, इनसे पाली जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
जिला प्रशासन ने भी पाली को रेड जॉन में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया है।
पाली जिले में आने वाले प्रवासी खुद को घरों में क्वारेंटाइन नहीं कर रहे हैं वे गांवों में खुले ही घूम रहे हैं उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है इसी का परिणाम है कि जिले के देसूरी सुमेरपुर,पिपलिया,पावा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ गया है।
पाली जिले के प्रशासन ने गारंटी व जुर्माने का प्रावधान किया भी लगाया है लेकिन किसी का भी इस ओर ध्यान नही है कोई नहीं मान रहा।
गत दिनों जिला कलक्टर ने कोरोना मरीजों को होम क्वारेंटाइन करने को लेकर आदेश निकाला था, इसके तहत दो जमानती 25-25 हजार रुपए के तथा मरीज बाहर घूमता हुआ दिखाई देता है तो पचास हजार रुपए का जुर्माना व दो साल की सजा का उल्लेख किया था। प्रवासियों से भी इस पर चर्चा की गई लेकिन यह आदेश काम नहीं आया।
स्पेशल ट्रेन से उतरकर भागे प्रवासियों का भी पता नहीं चला
एक दिन पूर्व मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर पचास से अधिक प्रवासी मजदूर ट्रेन की पुलिंग खिंचकर उतरकर भाग गए गए थे। इनका पता अभी नहीं चला है यह खतरनाक साबित हो सकता है। जिले के गोडवाड़ इलाकों में महाराष्ट्र के मुम्बई से सबसे अधिक प्रवासी आए है, वहीं मारवाड़ इलाके में हैदराबाद, तेलंगाना,चैन्नई व बंगलुरू से प्रवासी आए है। ये प्रवासी खुले आम ही घूम रहे हैं, जबकि इन्हें आते ही दो सप्ताह तक घरों में क्वारेंटाइन होना है ग्रामीण इलाकों में ऐसा नहीं हो रहा है। इससे समस्या और बढ़ सकती है।
प्रवासी खुद समझे अपनी जिम्मेदारी
प्रवासियों को सरकार ने हालात को देखते हुए अपने घर बुला लिया। अब प्रवासियों को अपने गांव व शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी समझते हुए खुद को क्वारेंटाइन रखना चाहिए, ताकि यह संक्रमण अधिक न फैले। इसके लिए प्रवासियों को खुद को सरकारी नियमों को मानना पड़ेगा और जिम्मेदारी समझनी होगी।
देश में यदि सभी जगह इसी तरह की स्थिति अगर सामने नज़र आती है तो कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता चला जाएगा।
हमे ओर आपको इस ओर ध्यान देना होगा क्यो यदि हम लोग ही लापरवाही करते नज़र आएंगे तो वो दिन दूर नही है जब हमे कोरोना के साथ ही जीना होगा।