रिपोर्ट:शाहिद हुसैन
देश मे कोरोनकाल के चलते लॉक डाउन है और केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से अंशिक छूट दी गयी है जिसमे रेड जॉन में भी कुछ दुकाने खोलने के आदेश दिए गए है देश मे 4.0 लॉकडाउन की शुरुआत हो गई है।
अजमेर में चार थाना क्षेत्रों से कर्फ़्यू हटा दिया गया है।
कोरोना फाइटर डॉक्टर घर-घर जाकर लोगो से कर रहे अपील।
ज्ञात रहे कि अजमेर के गंज थाना इलाके के कमला बावड़ी क्षेत्र में कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव मिले थे।जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इलाक़े में सर्वे रही है और लोगो की जांच कर रही है।
कमला बावड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी जाने-अनजाने में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए है ऐसे उन सभी की रेंडम सेम्पलिंग की है जिससे कि पता चल सके कि पॉजिटिव की वजह से इलाक़ो में संक्रमण नही फैले।
डॉक्टर अजय महावर ने बताया की ज्यादा से ज्यादा लोगो को कहा जा रहा है कि वो आकर सेम्पल दे जिससे इस कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोका और समाप्त किया जा सके।